Nushrat Bharucha reacts on her green Slit Gown controversy | वनइंडिया हिंदी

2020-02-11 159

Nushrat Bharucha reacts on her green Slit Gown controversy. Chhalaang actor Nushrat Bharucha is widely admired for her out of the box styling game. The actor recently wowed fans in a thigh-high slit gown at a recent awards show. Nushrat Bharucha wore a risqué ensemble while gracing the red carpet at the 65th Filmfare Awards. While many were impressed with her experimental look, some also trolled Bharucha's outfit on social media, terming to be a little revealing than usual. However, Nushrat Bharucha's befitting reply to the same is something you won't want to miss.

नुसरत भरूचा हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ग्रीन कलर का एक बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं...नुसरत के उस ड्रेस को मिक्स रिस्पॉन्स मिले थे... कुछ को उनका ये ड्रेस काफी हॉट लगा तो कुछ ने उन्हें इस ड्रेस के लिए ट्रोल कर दिया...उन ट्रोलर्स को अब नुसरत ने अपना बिंदास जवाब दिया है..नुसरत ने कहा, 'हमारे देश में सभी किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रख सकते हैं...तो जैसे सभी अपना सुझाव दे सकते हैं, उसी तरह मुझे भी हक है कि मैं अपनी पसंद के आउटफिट्स पहनूं...नुसरत ने आगे बताया कि उन्होंने जब वो ड्रेस पहना था तब वो बहुत कॉन्फिडेंट थीं इसलिए वो ड्रेस को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर पाईं.. नुसरत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में नजर आई थीं...

#NushratBharucha #NushratBharuchaGown #Chhalaang